सिद्धपीठ व शक्ति पीठ की भूमि कहे जाने वाले धर्मनगरी हरिद्वार में नील पर्वत के शिखर पर स्थित मां चंडी देवी का मंदिर पंचतीर्थों में से एक है, जिसका सनातन धर्म में बड़ा ही महत्व है। यह मंदिर करीब 1200 वर्ष पुराना है, जो वर्तमान समय में हरिद्वार का एक प्रमुख तीर्थ स्थल बन चुका है। आज हम आपको मंदिर दर्शन की इस कड़ी मे पहाड़ों पर विराजमान माता चंडी देवी के दर्शन कराने जा रहे है।